उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित युवक का शव
अमेठी, 14 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव की है।
पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम राज कुशवाहा ने बताया कि पुरवा गांव में रहने वाले स्वामी प्रसाद कोरी (45) का शव उसके घर से बरामद किया गया उन्होंने बताया कि घटना के वक्त स्वामी प्रसाद घर में अकेला था और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ एक महीने पहले से मायके में रह रही थी।
अधिकारी ने बताया कि स्वामी प्रसाद की मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी, लेकिन घटना की जानकारी उस समय हुई जब आस-पास रहने वाले लोगों को घर से दुर्गंध आनी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव को घर से बाहर निकला गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।
सौजन्य :ibc 24
नोट: यह समाचार मूल रूप सेibc24.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|