कौशांबी…दलित युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया अधमरा:बेहोशी की हालत में बाग में खून से लथपथ युवक, पीड़ित पक्ष ने जान से मारने की कोशिश की दी तहरीर
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बाजार से लौट रहे युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया। खून से लथपथ हालत में परिजन घायल को लेकर मेडिकल कालेज इलाज कराने पहुंचे है। पीड़ित की पत्नी ने गांव के 5 लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज कराया है।
पिपरी के गिरिया खालसा गांव में मनोज सरोज पुत्र पियारे रहते है। गांव में मेहनत मजदूरी कर वह अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करता है। बुधवार के रात मनोज सरोज की बेटी की तबियत अचानक खराब हो गई। जिसकी दवा लेने मनोज बाजार आया। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी उसे खोजने निकली। गांव के बाहर एक बाग में मनोज खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना देकर पति को एंबुलेंस के जरिए मंझनपुर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। घायल युवक के पत्नी सुमन ने बताया, उसके पति को गांव 5 लोगों ने पति पर हमला लाठी डंडे व धारदार हथियार से कर अधमरा कर दिया। उन्होंने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। आरोपी उसके पति पर भूत प्रेत के जरिए परेशान करने का शक करते थे। कई बार इसके पहले भी जान से मारने की धमकी दिया करते थे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|