उधार की रकम वापस मांगने पर दलित फोटोग्राफर को सरेराह किया बेइज्जत
उधार की गई रकम का तकादा करनेसेनाराज युवक नेदलित फोटोग्राफर सेमारपीट करतेहुए गाली गलौज और जातिसूचक शब्द कहतेहुए पुलिस में
शिकायत करनेपर जान सेमारनेकी धमकी दे डाली।
सिंभावली हापुर में फोटोग्राफी सेंटर चलाने वाले जितेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि गौरव उर्फ गोलू निवासी रेलवेरोड सिंभावली ने करीब एक साल पहले एक माह के लिए पंद्रह हजार की रकम उधार ली थी। कई माह बीतनेके बाद उसनेअपनी रकम वापस मांगी तो गौरव ने दबंगई दिखाई। जिसने पुराने नेशनल हाईवे के निकट गंगा एक्सप्रेसवे के पास दर्जनों लोगों की मौजूदगी में गाली गलौज और जातिसूचक शब्द कहते हुए जूता निकालकर मारपीट कर दी। लोगों के बचानेपर आरोपी भविष्य में तकादा करने पर जान से मारनेकी धमकी देता हुआ चला गया। पीडि़त का कहना है| कि इससेपहलेभी आरोपी द्वारा अपनी ऊपर तक पहुंच होनेकी बात कहतेहुए झूठे मुकदमेमेंफंसाकर जेल भिजवानेकी की धमकी भी दी जा चुकी है।
पीडि़त नेआरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार भी लगाई है। एसओ धर्मेंद्र सिंह का कहना हैकि तहरीर के आधार पर मामलेकी जांच कराई जा रही है, जिसमें सच्चाई सामनेआने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेwww.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|