दुष्कर्म पीड़िता दलित नाबालिग बालिका को निष्पक्ष न्याय दिलाने की मांग
रामगढ़ पचवारा| उपखंड क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय रैगर महासभा ने मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग के नाम ज्ञापन देकर न्याय की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि 28 मई को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने घटना की एफआईआर भी थाने में दर्ज करवाई थी। इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं गया। आरोपी भी नामजद किया जा चुका है।
बालिका आहत होकर बार-बार आत्महत्या की कोशिश कर रही है। समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भोला राम रैगर, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद डीगवाल, तहसील अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र बारोलिया, ग्राम अध्यक्ष रामनाथ सोनवाल, राजेंद्र डीगवाल, चंद्रमोहन बारोलिया, बाबू लाल सोनवाल, रामप्रसाद तोणगरिया, संतोष सोनवाल, कमलेश डीगवाल, संतोष सोनवाल, राजेंद्र डीगवाल, अशोक सोनवाल, रामभरोसी डीगवाल आदि मौजूद थे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|