दबंग नेदलित युवक पर किया हमला 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मैनपुरी क़ुरावली मेंअपनेप्लॉट पर काम कर रहेदलित युवक के साथ दबंगों नेमारपीट की। उसेजान सेमारनेकी धमकी दी। घटना की तहरीरपर
पुलिस नेदो नामजद|
मैनपुरी क़ुरावली मेंअपने प्लॉट पर काम कर रहे दलित युवक के साथ दबंगों नेमारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीरपर पुलिस नेदो नामजद तथा दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। लेकिन वे भाग निकलेहैं।
रविवार की शाम कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कस्बा निवासी मोनूखटीक पुत्र राजकुमार नेशिकायत की कि 9 जून की सुबहवह अपनेप्लॉट पर काम करा रहा था। तभी कस्बेके ही दबंग वहांआए और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करनेलगे। विरोध करनेपर आरोपियों नेजान सेमारनेकी धमकी दी। कुरावली पुलिस नेदी गई तहरीर के आधार पर मुनव्वर खान पुत्र मुंशी खान, आदिल पुत्र अमरुद्दीन तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न की धाराओं मेंमुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस का कहना हैकि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी जल्दी गिरफ्तारी होगी और उन्हेंजेल भेजा जाएगा।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|