कासगंज: पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू, इंस्पेक्टर से हुई पूछताछ
कासगंज: थाना अमांपुर में दलित युवक द्वारा पुलिस अभिरक्षा में फंदा लगाकर की गई खुदकुशी के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हुई है। शनिवार को जांच अधिकारी सहावर के एसडीएम ने थाने में पहुंच कर घटना स्थल देखा है। इंस्पेक्टर से पूछताछ की है।
बीती तीन फरवरी को थाना क्षेत्र के गांव रसलुआ सुलहपुर निवासी गौरव को थाना पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया था। युवक पुलिस अभिरक्षा में था। नौ फरवरी को गौरव ने थाने के शौचालय में गले में फंदा उठाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। गंभीर हालत में इसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया था। अलीगढ में युवक की मौत हो गई थी।
मामले की मजिस्ट्रियल की जांच जिलाधिकारी द्वारा सहावर के एसडीएम कोमल पवार को दी गई थी। शनिवार को एसडीएम ने जांच शुरू की। एसडीएम थाना अमांपुर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों इंस्पेक्टर के घटना के संबंध में पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। एसडीएम ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
सौजन्य :अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|