दलित उत्पीड़न मामले में एक गिरफ्तार
राजस्थान भुसावर| पुलिस उपाधीक्षक भुसावर धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने थाना में दर्ज दलित उत्पीड़न व मारपीट मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है।
सीओ शर्मा ने बताया कि थाना में दर्ज मामले में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा गांव बारौली निवासी भोला सैनी को धारा 143,323,341,354,504, 500 आईपीसी व 3-1 (आर) (एस) 3-2 (बी.ए) एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|