दलित आदिवासी बस्ती पानी के बूंद- बूंद को तरस रहे हैं : डॉ. प्रकाश सिंह
बोकारो | बोकारो के विस्थापित गांवों के लोग पानी-बिजली की समस्या से जूझ रहे है। महेशपुर गांव में यह स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। यहां इस भीषण गर्मी में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामले को लेकर डीसी से बात भी की गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त बातें भाजपा नेता डॉ. प्रकाश ने महेशपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है।
ऐसी गंभीर स्थिति के मद्देनजर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होना अत्यंत ही दुखद है। इन गांवों में 50 हजार से अधिक आबादी वास करती है। बावजूद इनकी समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। झारखंड सरकार की न कोई नीति स्पष्ट है और न ही नियत पर कुछ कहा जा सकता है। ऐसे में जनता अब आंदोलन के मूड में है। भाजपा ग्रामीण इलाकों की दुर्दशा किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं कर सकती है। ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार के मुख्य सचिव से बात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। मौके पर नजमुल होदा, महेश तुरी, राजू तुरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|