दलित महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध करने पर पीटा
पति के साथ दवा लेकर घर लौट रही महिला के साथ मोहल्ले के ही युवक ने जातिसूचक शब्दों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की। पति ने विरोध किया तो आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो माह पुरानी घटना में डीआईजी के आदेश पर मुकदमा हुआ है।
सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार 5 अप्रैल को रात करीब आठ बजे वह पति के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी कुलदीप ने उसे देखकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील टिप्पणी की। पीड़िता और उसके पति ने आरोपी का विरोध किया तो उसने गाली-गलौच शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी कुलदीप ने अपने भाई कपिल, पिता सूरज और चचेरे भाई अभिषेक को भी बुला लिया। आरोपियों ने पीड़िता और उसके पति की लातघूंसों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कुलदीप ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी गालीगलौच कर धमकी देते हुए भाग गए, जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति का मेडिकल भी करवाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर डीआईजी से गुहार लगाई, जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कुलदीप, उसके भाई कपिल, पिता सूरज और चचेरे भाई अभिषेक के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|