UP में मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश: टोपी पहनकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला धीरेंद्र राघव गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम वोट मिलने के बाद आगरा में एक युवक ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया। उसने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पर भेष बदल कर भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भड़काऊ रील बनाकर वायरल करने वाले शख्स को न्यू आगरा पुलिस ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम धीरेंद्र यादव है जो, मुस्लिम वेशभूषा धारण कर टिप्पणियां करते हुए रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया करता था। ये कभी तो पाकिस्तान में मुस्लिमों की हालत के खराब होने को लेकर होती थीं तो कभी किसी अन्य विषय पर होती थीं। लोग, इसका पहनावा और इसका अभिनय का अंदाज देख, उसे मुस्लिम ही समझ लेते थे। अब एक बार फिर भाजपा की सीटें उत्तर प्रदेश में कम आने पर उसने ताजा एक रील बनाई और हिंदुओं के बारे में काफ़ी ज्यादा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इसके बाद पुलिस ने इस आरोपी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा में एक मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया। इस आरोपी के फॉलोअर्स की संख्या भी हजारों में है।
आख़िर कौन है रील पोस्ट करने वाला युवक
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा को अपेक्षित रूप से काफी कम सीटें मिली हैं। पार्टी को अयोध्या की सीट भी हारना पड़ा है जिसे लेकर जीत की तैयारियां रची जा रही थीं लेकिन यहां की जनता ने धर्म को राजनीति से अलग कर दिया। इसके बाद से अयोध्या की जनता को लेकर तमाम तरह के मीम्स और रील्स बनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित पुष्प कुंज एक्सटेंशन के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेंद्र राघव ने एक भड़काऊ रील पोस्ट की। इसमें धीरेंद्र राघव एक टोपी पहने खुद को एक मुसलमान के रूप में दर्शा रहा है।
इस रील में वह बोल रहा है, “तुम लोग बच गए इस बार, हाथ में सरकार आते-आते राम भक्त हिंदुओं ने तुम्हें बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता, अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती”। धीरेंद्र ने इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग कर मुस्लिमों के प्रति गुस्सा भड़काने का कार्य किया। धीरेंद्र की इस रील को अभी तक हजारों लोगों ने देखा। लेकीन जब सोशल मीडिया सेल ने इस पूरे मामले में अपनी छानबीन की तो इसमें पता चला कि यह रील बनाने वाले युवक ने खुद को मुस्लिम दर्शाया है, जबकि वह एक हिंदू है। उसकी इस रील से सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने मीडिया को बताया कि आरोपी धीरेंद्र राघव को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। और उसके खिलाफ थाना न्यू आगरा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
दोबारा गिरफ्तार कर दर्ज किया गया मुकदमा
न्यू आगरा पुलिस ने इस भड़काऊ रील अपलोड वाले धीरेंद्र राघव को बुधवार को भी गिरफ्तार किया था। पहले तो उसके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। शांति भंग करने की धारा में ही उसका चालान किया गया था। गुरुवार को उसे एसीपी कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। इस पर गुरुवार शाम को पुलिस ने फिर धीरेंद्र को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया। इस बार उसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस शुक्रवार को ही उसे न्यायालय में पेश करेगी।
इस समय इसके कुल 27 हजार फॉलोअर्स
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस आरोपित धीरेंद्र राघव के कुल 27 हजार फॉलोअर्स हैं। उसके द्वारा अपलोड की गई आपत्तिजनक रील को अभी तक 15 हजार लोगों ने लाइक किया और कुल 3700 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया। बाद में यह रील लोगों ने इंटरनेट मीडिया के अन्य अन्य प्लेटफार्म पर भी काफ़ी ज्यादा शेयर की। फिलहाल पुलिस ने इस रील को डिलीट करा दिया गया है।
सौजन्य :सबरंग इंडिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से sabrangindia.inमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|