शराब ठेका का विरोध करने पर दलित महिलाओं को पीटा
दलित महिलाओं ने शुक्रवार को देशी शराब का ठेका हटवाने को शिकायती पत्र डीएम को दिया। आरोप लगाया कि जब उन्होंनेन्हों नेदेशी शराब की दुकान का विरोध किया तो आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए उनकी मारपीट की। पीड़ितों ने देशी शराब का ठेका निरस्त करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को थाना किशनी के ग्राम पंचायत गपचरिया के ग्राम चिन्हैया की महिलाएं कलक्ट्रेट पहुंची और डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि गांव में देशी ठेका खोला जा रहा है। जिसका पूरा गांव लंबे समय से विरोध करता चला आ रहा है लेकिन दबंग नहीं मान रहे हैं। महिलाओं ने विरोध किया तो गांव के कुछ दबंगों, गों ठेका स्वामी व पुलिस ने महिलाओं को जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। धमकाया कि शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। महिलाओं ने बताया कि गांव के समीप एक-डेढ़ किमी की रेंज में एक देशी शराब का ठेका है, फिर भी दबंगों द्वारा देशी शराब का ठेका खोला जा रहा है।
महिलाओं ने डीएम से शराब का ठेका निष्कासित करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर राममूर्ति, सुनीता, सावित्रीदेवी, शारदा, शोभा देवी, सुमन, ऊषा देवी, आरती, राम संजीवनी, प्रियंका, सरिता, अनीता, पूजा
व निर्मला आदि शामिल रहीं।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|