Unnao News: प्रधान पुत्र को रोककर पीटा, चार पर दलित उत्पीड़न की FIR, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटरी पीपर खेड़ा गैर एहतमाली के प्रधान का बेटा मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ जा रहा था, तभी आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और मारपीट करते हुये जातिसूचक गालियां दी। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कटरी पीपर खेड़ा गैर एहतमाली के प्रधान उदयराज यादव का बेटा रजेपाल अपने साथी अजीत के साथ बाइक से जा रहा था, तभी आरोप है कि पंचायत घर के पास उसे उमेश, सुरेश, मनोज, अशोक ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया साथ ही जातिसूचक गलियां दी। इस दौरान राज्यपाल घायल हो गया और उसे चोटें आयी।
घटना के बाद शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़े तो ग्रामीणों को आता देख मारपीट कर रहे युवक भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर प्रधान पुत्र में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उमेश, सुरेश, मनोज, अशोक के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
सौजन्य :अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamritvichar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|