पंजाब की दलित महिला बाउंसर के पीछे पड़े शोहदे, हफ्तेके भीतर तीन बार छेड़छाड़ की
पंजाब के लुधियाना की दलित महिला बाउंसर सेनुमाइश मेंशराब के नशेमेंधुत शोहदों नेछेड़छाड़ की। बाउंसर नुमाइश में झूले पर टिकट चेकिंग की ड्यूटी कर रही है। आरोप है कि विरोध पर अभद्रता करतेहुए खींचतान भी की गई। कोतवाली में तहरीर देनेके साथ ही महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है।
नगर के बाईपास पर नुमाइश का संचालन किया जा रहा है। पंजाब के लुधियाना की दो महिला बाउंसर यहां झूलों पर टिकट चेकर के रूप में तैनात हैं। बताया जा रहा हैकि 31 मई की रात कई साथियों के संग नशेमेंधुत होकर दो युवक झूलेपर पहुंचे। दोनों बिना टिकट जबरन झूलेमेंचढ़नेलगे। बाउंसर नेमना किया तो उसके संग अभद्रता की। आरोपी की छेड़छाड़ के संग खींचतान भी की गई। शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नुमाइश मेंमौजूद भीड़ नेदोनों आरोपियों को घेर लिया। पुलिस नेआरोपियों
को समझाया तो वह उनसेभी उलझ गए। कोतवाली सेलेपर्ड बुलाई गई। आरोप हैकि पुलिस नेआरोपियों का मेडिकल करानेकी बजाए उन्हेंबिना किसी कार्रवाई जानेदिया। इससेपूर्वभी एक दिन आरोपियों नेमहिला बाउंसर सेजबरन उसका फोन नंबर लेने का प्रयास किया था। बाद मेंआरोपियों नेनुमाइश ग्राउंड के सामनेस्थित बाउंसर व उसकी महिला साथी के कमरेपर पहुंचकर अंजाम भुगतनेकी धमकी दी। डरी हुई बाउंसर व उसकी साथी नेमजबूरी मेंकमरा बदल लिया। रविवार रात फिर आरोपी नुमाइश में पहुंच गए और हंगामा किया। बाउंसर सेफिर खींचतान की गई। पीड़िता का कहना हैकि आरोपी नजदीकी के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी हैं। डायल 112 व महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्जकरनेके काफी देर बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसका फायदा उठातेहुए आरोपी भाग निकले। कोतवाली मेंभी तहरीर दी गई, लेकिन मुकदमा दर्जनहीं हुआ। उधर, बताया जा रहा हैकि एक आरोपी नेकुछ समय पूर्वस्कूल की बस मेंभी छात्राओं सेछेड़छाड़ की थी। मामला कोतवाली भी पहुंचा था।
हालांकि बाद मेंआरोपी के माफी मांगनेपर मामला रफा दफा हो गया था। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह नेबताया कि मामले
मेंजांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|