दलित युवक की शराब माफिया द्वारा मारपीट करने से हुई मृत्यु पर बाल्मिकी समाज ने निकाला कैंडल मार्च
झांसी: आज सांयकाल उप्र सफाई मजदूर संघ जिलाशाखा, झांसी एंव वाल्मीकि समाज महासभा उप्र झांसी के तत्वाधान में वाल्मीकि समाज के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के जुझारू, समर्पित, संघर्षशील, समाज के उत्थान हेतु प्रयासरत जिलाध्यक्ष उप्र सफाई मजदूर संघ अशोक प्याल के नेतृत्व में राजस्थान के झुझनू जिला के ग्राम बलोदा थाना क्षेत्र सूरतगढ के वाल्मीकि समाज के सीधे-सादे नवयुवक रामेश्वर वाल्मीकि की अकारण ही, अमानवीयता की सीमा पार करते हुये कतिपय शराब माफिया एंव उनके गुण्डो द्वारा की गई निर्ममता पूर्वक मारपीट से हुई मृत्यु (हत्या) की घटना से क्षुब्ध, शोकाकुल एंव आक्रोशित समाज बंधुओं द्वारा नगर निगम स्थित उप्र सफाई मजदूर संघ के जिला कार्यालय पर शोक श्रद्वांजलि सभा मुख्य संरक्षक वालकृष्ण गांचले की अध्यक्षता में हुई।
शोक श्रद्वाजंलि सभा में दिवंगत हुये रामेश्वर वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर, दीप जलाकर दो मिनट मौन धारण कर आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार जनो और समूचे राजस्थान,उप्र सहित देश भर के वाल्मीकि समाज बंधुओं को इस वज्रधात रूपी शोक को सहने हेतु धैर्य धारण किये जाने हेतु शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमात्मा एंव भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी से विनम्र प्रार्थना की गई और शोक श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष अशोक प्याल एंव वक्ताओं ने हत्या काण्ड को तीव्र शब्दो में निंदा करते हुये राजस्थान सरकार से पीडित परिवार को अतिशीघ्र न्याय दिलाने, दोषी हत्यारो को कठोरतम दंड दिलाने, मृतक आश्रितो को 50 लाख रू अनुदान राशि दिलाये जाने, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाये जाने, निशुल्क आवास, चिकित्सा, शिक्षा भरण पोषण कराने तथा हर प्रकार से सहयोग दिलाये जाने की मांग की। श्रद्वाजंलि सभा में दिवंगत रामेश्वर वाल्मीकि अमर रहे का जय घोष किया गया। सांयकाल दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सैकडो समाज बंधुओं, ने नगर निगम प्रांगण से केंडिल मार्च एंव मौन जलूस निकाला, जलूस इलाईट चौराहे की परिक्रमा कर नगर निगम में श्री वाल्मीकि उद्यान में समाप्त हुआ।
केंडिल मार्च एंव श्रद्वाजंलि सभा में सर्व श्री लखनलाल पथरोड, कैलाश चन्द्र खरे ड्रेसर, देवेन्द्र राही, राजा केसले, राजेश हवलदार, सुभाष माते, आनन्द चौहान, पवन लहार, सुरेश ठेकेदार, भगवानदास कठिन, ओमप्रकाश बडे, नरेश डागौर, प्रमोद पहलवान, रामजीशरण करौसिया, हरीभजन भगत जी, सरमन महान्त, पारस पहलवान, कैलाश जयमाई, विशाल पवार, जीतू कंजरया, संजीव उर्फ बब्ली नाहर, मोहन उर्फ वोरा, हरीशंकर वाल्मीकि, कुन्दन गांचले, प्रकाश चौधरी, सियासरन दवोईया, महेश पमारिया, रवी पवार, अशोक मंशाराम, मनोज सरदार, राहुल प्याल, रवी प्रकाश चौधरी, प्रदीप, आकाश, विनोद, राजीव वमन्या, दीपू खरे, वीरेन्द्र दवोईया मनोज प्याल आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन नवलकिशोर प्याल ने किया ।
सौजन्य :सी न्यूज़ भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से cnewsbharat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|