बेगूसराय में इनामी अपराधी भुल्ला गिरफ्तार:दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में चल रहा था फरार, STF और छौड़ाही पुलिस ने दबोचा
बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 हजार के इनामी अपराधी कमलेश कुमार सिंह उर्फ भुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ एवं छौड़ाही थाना की पुलिस को यह सफलता छौड़ाही थाना क्षेत्र के सिहमा चौक के समीप से मिली है।
2022 में छौड़ाही थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत स्थित पुरपथार गांव की एक दलित महिला की खेत में दुष्कर्म के बाद गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया था, चिराग पासवान ने घटना की आवाज संसद में भी उठाया।
घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद छौड़ाही थाना में सीमावर्ती हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसी मामले का अभियुक्त कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला करीब दो वर्ष से फरार चल रहा था। बेगूसराय एसपी की अनुशंसा पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने भुल्ला पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।उसके बाद से ही छौड़ाही थाना की पुलिस तलाश कर रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसपी मनीष ने एसटीएफ के एसओजी को भी इसके पीछे लगाया था। इसी दौरान शाम में सूचना मिली कि कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला सिहमा चौक के समीप है। इनपुट मिलते ही एसटीएफ एवं छौड़ाही थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर दिया।
पुलिस की भनक लगते ही भुल्ला ने चकमा देने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसंबर 2022 को गन्ना के खेत से महिला का शव बरामद किया गया था। इस मामले में कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला प्राथमिकी अभियुक्त था। गुप्त सूचना के आधार पर सिहमा चौक के समीप से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|