बसपा उम्मीदवार डॉ. रितु सिंह सिक्कों से तौली जा रहीं थी सिर में आई चोट, समर्थकों का प्रेम पड़ा भारी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ से बसपा उम्मीदवार डॉ. रितु सिंह को चुनाव प्रचार के लिए अपनाएं जाने वाला अनोखा तरीका भारी पड़ा है। वह प्रचार के दौरान निकली थी, जहां समर्थकों ने उन्हें सिक्कों से तौला और उस दौरान ही रितु गिर पड़ीं।
भारी भीड़ के साथ बसपा प्रत्याशी अपने लिए वोट की अपील कर रही थीं, इस दौरान ही समर्थोको ने कुछ अलग करने के लिए उन्हें सिक्के में तौलने का सोचा। यह घटना ड्डूमाजरा की है जहां उन्हें सिक्कों से तौला जा रहा था कि अचानक कांटा टूट गया और रितु गिर पड़ीं। उनके सिर पर कांटे का एक हिस्सा लग गया, जिससे गहरी चोट आई।
रितु के सिर में काफी गहरी चोट आई है जिसे देखकर कार्यकर्ता घबरा गए और वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। किसी तरह रितु के सिर में कपड़े को रखकर खून रोकने की कोशिश की गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। वहां पर उनका इलाज शुरू है खबर यह है की रितु अब ठीक है।
सौजन्य :लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|