दलित से मारपीट कर खदेड़ा, खेत पर कब्जा किया
राजस्थान अजमेर मांगलियावास| दलित अधिकार केंद्र ने अजमेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर अनुसूचित जाति की खातेदारी भूमि पर कब्जा कर, जातिसूचक शब्दों से अपमानित, मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के दर्ज प्रकरण में पुलिस मांगलियावास से आरोपियों के खिलाफ अविलम्ब निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय व पुलिस सुरक्षा दिलवाने की मांग की है।
ज्ञापन में केन्द्र के मुख्य कार्यकारी एडवोकेट हेमंत मीमरोठ ने बताया कि मांगलियावास थाना क्षेत्र के बिडकचियावास निवासी रामगोपाल मेघवाल पुत्र छीतर के साथ 11 मई को पीड़ित कुछ स्थानीय मजदूरों के साथ अपने खेत ग्राम बिडकचियावास स्थित पर गया था। पीड़ित व मजदूरों को उसी के खेतों पर काम करता देख आरोपी बाबू गुर्जर पुत्र पांचू, काना गुर्जर तथा अन्य सहयोगी आरोपी वहां आए और पीड़ित को जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट कर जबरन खेत से निकाल दिया। पीड़ित ने घटना की पुलिस थाना में सूचना दी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। फिर 13 मई को पीड़ित अपने खेत पर गया जहां पहले से आरोपी कब्जा कर बैठे थे। आरोपी पीड़ित को देखकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर लाठी, डंडों से मारने दौड़े। पीड़ित अपनी जान बचाकर घर की ओर भागा। आरोपी पीछा करते हुए पीड़ित के घर में घुसे और उसके साथ लाठी, डंडों से मारपीट की। आरोपियों ने खेत पर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देकर खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पीड़ित की रिपोर्ट पर मांगलियावास पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच आरंभ कर दी है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|