झुंझुनू में दलित युवक के साथ बेहरमी, पुलिस ने बताई दर्दनाक कहानी
राजस्थान झुंझुनू थाना में दलित युवक सनसनी फैल देने वाला यह मामला झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना इलाके के बलौदा गांव का है, जहां शराब माफियाओं ने रंजिश के चलते गौशाला में काम करने वाले युवक रामेश्वर वाल्मीकि (28) को घर से किडनैप कर लिया।
इस दौरान आधा दर्जन आरोपियों ने पीड़ित रामेश्वर के हाथ पैर बांध दिए और तालिबानी तरीके से उसके हाथों, पैरों और पीठ पर जमकर लाठियां बरसाई। आरोपियों ने पीड़ित को इतना पीटा कि उसकी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया। पीड़ित की हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।
सौजन्य :टाइम्स ऍक्स्प
नोट: यह समाचार मूल रूप से timesxphindi.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|