बारात को रोकवाकर आरोपी ने दलित दूल्हे के साथ किया ऐसा काम, इस वजह से था नाराज
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित दूल्हे की पिटाई कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दलित दूल्हे को दबंगों ने बग्घी से नीचे गिराकर पीटा है। इतना ही नहीं बग्घी की छतरी तोड़कर नाले में फेंक दी और साथ में लाइटों को भी तोड़फोड़ कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्वलियर जिले के मामला करहिया गांव का है। दरअरल, 20 मई की रात बारात रिठोदन से कहरिया बारात आई थी। दूसरे पक्षों का आरोप है कि बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे, इसी दौरान महिलाओं पर नोट गिरे। मना करने पर बारातियों ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी ओर दूल्हे के भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि दलित दूल्हे की बारात आरोपी के घर के सामने से निकाला गया। जिससे काफी नाराज हो गया। जिसके बाद आरोपी ने बारात के बीच घूस कर हवाई फायरिंग भी किया। साथ ही दूल्हे को बग्गी से गिराकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले में अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सौजन्य :आईबीसी 24
नोट: यह समाचार मूल रूप से ibc24.i में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|