बिशनखेडी गांव बना रहा छावनी,पुलिस की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी
पनवाड़। क्षेत्र के बिशनखेडी गांव में भारी पुलिस व प्रशासन के जाप्ते की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बिंदौरी व निकासी निकाली गई। यहां शनिवार रात आठ बजे करीब कई प्रशासनिक अधिकारियों व भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहने के कारण गांव छावनी बना रहा।
पनवाड़। क्षेत्र के बिशनखेडी गांव में भारी पुलिस व प्रशासन के जाप्ते की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बिंदौरी व निकासी निकाली गई। यहां शनिवार रात आठ बजे करीब कई प्रशासनिक अधिकारियों व भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहने के कारण गांव छावनी बना रहा। थानाधिकारी रमेशसिंह ने बताया कि बिशनखेडी गांव निवासी अरविंद बैरवा की रविवार को शादी है। इसको लेकर दूल्हे ने प्रशासन को अवगत कराया था। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुख्य मार्गों से दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिवाल, पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार शर्मा, सारोला थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव, मण्डावर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, खानपुर थानाधिकारी सहित रायपुर, सदर थाना के जाप्ते की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मुख्य मार्गों से होते हुए दलित दूल्हे की बिंदौरी व निकासी निकाली गई।
सौजन्य :पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|