दलित घायल का मेडिकल कराकर कर दी इति श्री
पीड़ित दलित नेहापुड़ एसपी सेलगाई गुहार समय रहतेकार्रवाई कर देती तो बचाया जा सकता था विवाद गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। नगर के मौहल्ला…
नगर के मौहल्ला उपाध्याय नगर मेंएक सप्ताह पहलेदलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल युवक का पुलिस ने मेडिकल कराकर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित नेहापुड़ एसपी सेन्याय की गुहा गु र लगाई है।
कोतवाली अंतर्गत नगर के मौहल्ला उपाध्याय नगर निवासी दलित कालूकी पत्नी शीशपाली नेबताया कि मौहल्लेका युवक उसके पुत्र दीपक के मोबाईल पर गाली गलौच कर जातिगत अभद्रता के साथ सोशल मीडिया पर डालता था जिसकी शिकायत की गई। युवक नेउसके पुत्र को जातिगत अभद्रता के साथ जान सेमारेकी धमकी दी जिसकी कोतवाली मेंशिकायत की गई थी। युवक अपनेसाथयों के संग घर मेंघुस आयेऔर मारपीट की गई।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com/ में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|