इंदौर की BJP महिला पदाधिकारी का VIDEO वायरल:बोलीं- दलित जाति का बताकर गालियां देते हैं, सल्फास खा लूंगी..
इंदौर बीजेपी में चुनाव के बाद अब पदाधिकारियों के बीच आपसी घमासान का मामला सामने आया है। विधायक महेंद्र हार्डिया के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के शिवाजी मंडल की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने पार्टी के आधा दर्जन पदाधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। बरेठा का 3 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है जो पार्टी के ग्रुपों में वायरल हो रहा है।
बरेठा इसमें कह रही हैं कि इन पदाधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो फांसी लगा लूंगी या सल्फास की गोली खाकर जान दे दूंगी। वीडियो को लेकर दैनिक भास्कर ने बरेठा से बता करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी इस विषय पर कोई बात नहीं करना चाहती हूं। समय आने पर अपनी बात रखूंगी।’
मामला संज्ञान में आने के बाद बीजेपी नगराध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। मामला प्रदेश हाईकमान तक पहुंच गया है। बरेठा ने शिवाजी मंडल के वार्ड अध्यक्ष मनोहर शर्मा, महिला मोर्चा की वार्ड अध्यक्ष नीतू वर्मा और उनके पति, वार्ड नं. 54 की अध्यक्ष सुनीता पाठक और वार्ड में रहने वाली रीना जोशी और उनके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
इन लोगों से भी चर्चा की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से बरेठा इनके नाम ले रही है। जिन पर आरोप लग रहे हैं, उनका पक्ष आता है तो उसे भी तुरंत अपडेट किया जाएगा।
मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है, झूठी कार्रवाई की धमकी दी जा रही : बरेठा
वीडियो में बरेठा कह रही हैं कि ‘इन लोगों ने एक आवेदन बनाकर पुलिस को दिया है और मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। यह लोग मुझे हर जगह नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और वॉट्सऐप ग्रुप पर भी परेशान करते हैं, जिसके स्क्रीन शॉट मेरे पास हैं। इन लोगों ने मिलकर मेरे खिलाफ ऐसा जाल बुना है, जिससे परेशान होकर मुझे आत्महत्या करना पड़ सकती है। यह लोग मेरे वीडियो और ऑडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
बरेठा ने आगे कहा कि ‘SC वर्ग से आती हूं। इसको लेकर मनोहर शर्मा मेरे साथ अभद्र भाषा में बात करता है और मेरी जाति को लेकर गाली बकता है। मैंने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री, कमिश्नर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलजा मिश्रा तथा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को दे दी है।’
वीडियो में बरेठा सल्फास की गोली दिखा कर बोल रही हैं कि ‘मैं बहुत डिस्टर्ब हो गई हूं, या तो मैं पागल हो जाऊंगी या फिर मैं मर जाऊंगी। अगर इन लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो मैं फांसी लगाकर या सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दूंगी।
नगर अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई
दोनों का पक्ष जानने के लिए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बना दी है। इसमें नगर महामंत्री सविता अखंड, सुधीर कोल्हे, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा, इंदौर शहर बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष ज्योति तोमर, पद्मा भोजे को शामिल किया गया है। कमेटी दोनों पक्षों से बात करने के बाद अपनी रिपोर्ट नगर अध्यक्ष रणदिवे को सौंपेंगे। फिलहाल रणदिवे शहर से बाहर हैं। वे दो दिन बाद लौटेंगे, तब तक कमेटी से रिपोर्ट बनाने को कहा गया है।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बरेठा द्वारा यह वीडियो जारी करने के बाद जब नगर संगठन द्वारा दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया। तब बरेठा बीजेपी कार्यालय में भी सल्फास की पुड़िया लेकर पहुंच गई थी। इसके बाद बड़े नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था।’
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|