सेशन जज को थाने के गेट के बाहर रोकना पड़ा भारी, एसपी ने तीन लापरवाह अधिकारियों की किया सस्पेंड

हरियाणा पुलिस को सेशन जज को गेट बाहर इंतजार करवाना महंगा पड़ गया. जज की शिकायत पर पानीपत एसपी अजीत शेखावत ने सख्त एक्शन लेते हुए तीन लापरवाह पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड पुलिस अधिकारियों सीआईए प्रभारी समेत दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा एक एसपीओ नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है|
सेशन जज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में निरीक्षण करने पहुंचे थे. यह एक सरप्राइज इंस्पेक्शन था. इस दौरान CIA-2 के गेट पर पुलिस कर्मचारियों सेशन जज को काफी देर तक इंतजार करवाया. इसके बाद नाराज जज ने मामले की शिकायत हाईकोर्ट और पुलिस अधीक्षक से कर दी. एसपी ने एक्शन लेते हुए हुए CIA-2 पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ, मुंशी प्रवीण और एसआई जयवीर को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा, CIA के संतरी स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को नौकरी से हटा दिया|
इतना नहीं इन सभी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समे2 त अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर किया गया है. अपनी खामी छिपाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने दर्ज मुकदमे को ऑनलाइन नहीं किया. एफआईआर को छिपा लिया गया. वहीं मामले की विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. एसपी ने फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप सिंह को CIA-2 का प्रभार सौंपा है|
सौजन्य :राईट न्यूज़ इंडिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से rightnewsindia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|