शर्मनाक! दलित छात्रा के साथ हॉस्टल में भेदभाव, प्रताड़ित होकर कूद पड़ी छत से
झांसी में जातिभेद की शिकार हुई दलित छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग। गंभीर हालत! आरोप- टीचर ने अपमानित कर प्रताड़ित किया, धमकाकर मजबूर किया।
कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही एक दलित छात्रा ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल में जातिभेद के कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते उसने आज हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।
ये है पूरा मामला
छात्रा (19) सकरार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ती है। छात्रा ने बताया कि गांव में कौशल विकास योजना का कैंप लगा था। रोजगार के लिए उसने भी आवेदन किया था। चयन होने पर उसे प्रशिक्षण के लिए आरा मशीन के पास प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल में रखा गया।
अन्य लड़कियों को उससे दूर रहने के लिए कहा जाता था छात्रा का आरोप है कि हॉस्टल में रहते समय अनुसूचित जाति होने के कारण महिला टीचर उसे अपमानित करती थीं। साथ ही अन्य लड़कियों को उससे दूर रहने के लिए कहती थीं। हॉस्टल में तैनात एक युवक भी उनका साथ देता था और अभद्रता करता था। डर के मारे और पढ़ाई बर्बाद न हो, इसलिए छात्रा ने कुछ दिनों तक सब कुछ सहन किया।
दूसरी छात्रा वीडियो बना रही थी
11 मई की शाम को जब छात्रा हॉस्टल में थी, तब टीचर, कर्मचारी और एक अन्य छात्रा ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया। आत्महत्या करने के लिए उकसाने लगे। आत्महत्या नहीं करने पर मारकर गायब करने की धमकी देने लगे। दूसरी छात्रा वीडियो बना रही थी।
गिरते ही वह बेहोश हो गई |छात्रा का कहना है कि इतना प्रताड़ित होने के बाद वह टूट गई और उसने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गिरते ही वह बेहोश हो गई। होश आने पर धमकी दी गई कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
परिवार वालों ने डीएम से की शिकायत
घर आने के बाद उसने हिम्मत करके पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के कारण छात्रा का इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच जारी
इस मामले में सीओ सदर स्नेहा तिवारी का कहना है कि छात्रा और उसके परिजनों ने न तो थाने में संपर्क किया और न ही शिकायत दी है। फिर भी वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।