जय भीम बोलने पर दलित युवक की पिटाई:शादी में बैंड बजाने गया था, दो के खिलाफ एफआईआर
शहडोल में एक दलित युवक को जय भीम बोलने पर दो युवकों ने पीट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह घटना के संबंध में बता रहा है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी की है।
शादी में बैंड बजाने गए थे युवक
पुलिस ने बताया कि फरियादी चन्द्रशेखर साकेत पिता हीरालाल साकेत (21) निवासी ग्राम बिजहा बरहाटोला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मंगलवार को ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी में पीड़ित को बैंड बजाने के लिए बुलाया था। चन्द्रशेखर साकेत बैंड पार्टी में ग्राम साखी गया था, तभी उसके साथ मारपीट की गई। चन्द्रशेखर के साथ राजेश साकेत, बबलू साकेत, नीरज साकेत और राजू साकेत भी गए थे।
जय भीम नमो बुद्धाय सुनते ही पीटने लगे
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे मैं अपने मोबाइल से ग्राम खड्डा के पुष्पेन्द्र साकेत को फोन लगाकर जय भीम भाई नमो बुद्धाय बोला। मेरे मुंह से यह वाक्य सुनकर वहीं पास मे खड़े डब्बू गौतम और शिवांशू गौतम आए और बोले कि तू क्या बोल रहा है। इतना कहते हुए दोनों मुझे गाली देने लगे और पिटाई शुरु कर दी।
जान से मारने की धमकी देकर गए
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राजेश साकेत, राजू साकेत आकर बीच बचाव किया। िसके बाद दोनों युवक मुझे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है ।
थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि शिकायत के बाद डब्बू गौतम, शिवांशु गौतम निवासी साखी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।