हरदोई में दलित किशोर की पिटाई, VIDEO:चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने पकड़ा, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश
हरदोई में में एक दलित किशोर को आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाकर पीटा और गला भी दबाया। किशोर को ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपियों से बचाया इसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। किशोर की मां ने थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव निवासी मुरारी चौकीदार की पत्नी सरला ने थाने में दी तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा अजीत सुबह बाजार से घर आ रहा था। रास्ते में रामकिशन ने अपने बेटे अवनीश के साथ मिलकर अपनी दुकान पर उसके बेटे को पकड़ लिया। अनुपम, रामनिवास, सेवक के साथ मिलकर उसके बेटे को लात-घूसों से मारा-पीटा और गला दबाया।
जातिसूचक गालियां भी दीं
इसके साथ ही आरोपियों ने उसके बेटे को जाति सूचक गालियां भी दीं। ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपियों ने दलित किशोर को छोड़ा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग किशोर के साथ मारपीट कर रहे हैं और किशोर रोता-बिलखता दिखाई दे रहा है। पाली थाना अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।