बांदा मेंघर मेंघुसकर तमंचा लगा दलित किशोरी का अपहरण
घर में घुसकर तमंचा लगा दिनदहाड़े 17 साल की किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश मेंआया है। किशोरी की मां ने गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी। उसके खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण, धमकी और गालीगलौज की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के भरखरी गांव निवासी दलित महिला के मुताबिक, एक मई की दोपहर वह और 17 वर्षीय बेटी घर पर थी। गांव निवासी आदर्शष्घर मेंष्घुस आया। आरोपित गंदी नीयत सेबेटी के साथ जोर जबरजस्ती करनेलगा। शोर सुनकर मां दौड़ी। आरोपित का विरोध किया तो जातिसूचक गालियां दीं। तमंचा बेटी के सीनेपर सटा दिया और जान सेमारनेकी धमकी दी। बोला, पुलिस मेंशिकायत की तो बेटी की लाश भी देखनेको नहीं मिलेगी। आरोपित तमंचेके बल पर बेटी को ष्घसीटतेहुए ष्घर सेले
गया। दोपहर का वक्त और पुरवा में दूर-दूर चार-पांच ही घर होने से मदद नहीं मिल पाई। किशोरी की मां दौड़तेहुए खेत पहुंची। पति को पूरी घटना बताई। दंपति नेपूरेगांव और आरोपित के ष्घर जाकर बेटी की तलाश की। कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर की तहरीर शहर कोतवाली में दी।
दूसरे दिन दी थी तहरीर, चार दिन बाद लिखी रिपोर्ट पीड़ित पिता के मुताबिक, ष्घटना की तहरीर कोतवाली मेंवारदात के दूसरेदिन दी थी। रिपोर्ट छह मई को दर्जकी गई। मामले में शहर कोतवाल एके दुबेनेबताया कि मामला दर्जकर आरोपित की तलाश और किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहेहैं। आरोपित का मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ है। जानकारी जुटानेमेंपता चला हैकि किशोरी और आरोपित मेंपहलेसेही बातचीत होती थी। दोनों के मिलनेपर पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सौजन्य :हिंदुस्तान टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।