घोसवरी में दलित महिला से दुष्कर्म, आरोपित युवक गिरफ्तार
बिहार मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर में 45 वर्षीया दलित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित बीरन यादव को गिरफ्तार कर लिया. वह तारतर गांव का निवासी है|
महिला टाल इलाके से जलावन चुनकर घर लौट रही थी. नदी पार करने के क्रम में आरोपित युवक ने उसका जबरन रास्ता रोक लिया. वहीं उसका जलावन छीनकर नदी में फेंक दिया. महिला को पकड़कर आरोपित नदी से थोड़ी दूर सुनसान जगह पर ले गया. पीड़िता के विरोध पर उसे पीट कर जान मारने की धमकी दी. जिससे वह डर गयी. रेप के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद राहगीरों ने महिला को घर पहुंचाया. घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों से आपबीती सुनाई. घटना के दूसरे दिन परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही आरोपित के घर पर दबिश देकर उसे धर दबोचा. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए बाद सदर अस्पताल भेजा गया.
सौजन्य : प्रभात खबर
नोट: यह समाचार मूल रूप से prabhatkhabar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।