मथुरा में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या:पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,कुल्हाड़ी लेकर युवक पर गाली देने का आरोप
मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यहां दलित युवक ने पहले अर्ध नग्न होकर हाथ में कुल्हाड़ी ली और फिर गांव की गलियों में गाली देते हुए घूमने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक के गाली गलौज देने के बाद गांव के क्षत्रिय समाज के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सुरीर के जरारा गांव का मामला
थाना कोतवाली सुरीर क्षेत्र के जरारा गांव के रहने वाले युवक शिवकुमार की गुरुवार को इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय मौत हो गई। शिवकुमार की हत्या किए जाने का आरोप गांव के क्षत्रिय समाज के नामजद लोगों पर लगाया। भाई का आरोप है कि नामजद लोगों ने शिवकुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अर्ध नग्न हो कर गांव की गलियों में घूम रहा है,युवक के हाथ में कुल्हाड़ी है। युवक गांव में बने सामुदायिक केंद्र के बाहर खड़ा हो जाता है और फिर गालियां देना शुरू कर देता है। इस दौरान आसपास महिलाएं और बच्चे भी खड़े वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो जरारा गांव के दलित समुदाय के युवक शिवकुमार का बताया जा रहा है।
नामजद लोगों पर मारपीट का आरोप
शिवकुमार के भाई ने बताया कि उसके भाई को गांव के रहने वाले सौरभ उसके पिता इंद्रपाल के अलावा पवन,विष्णु,अखिलेश,बेनामी और सुनील ने सरिया और रॉड से मारा। इन लोगों ने उसके सर पर तब तक वार किए जब तक कि वह धरती पर बेहोश हो कर गिर नहीं गया। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।शिवकुमार के भाई का आरोप है कि उसके भाई की गांव के लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी|
इलाज के लिए किया जयपुर रैफर
बेहोशी की हालत में शिवकुमार को उसका भाई मथुरा लाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में शिवकुमार का दो दिन तक इलाज चला। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई दिल्ली के लिए ले जाने लगा। रास्ते में ही शिवकुमार ने दम तोड दिया। इसके बाद वह उसका शव लेकर मथुरा आ गया।
शिवकुमार को पहले जयपुर किया फिर दिल्ली,लेकिन उसकी दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई
पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
शिवकुमार के भाई ने आरोप लगाया कि गांव के लोगों द्वारा दी गई धमकी के बारे में उसने सुरीर पुलिस को बताया था। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। इस मामले में एसपी देहात त्रिगुन विषेन ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बारे में जानकारी मिली है यह सब जांच का विषय है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।