दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट:गांव की गलियों में घसीटा, पीड़ित ने परिजनों के साथ एसपी से लगाई न्याय की गुहार
राजस्थान सालासर थाना इलाके के गांव राजीयासर में पुरानी रंजिश को लेकर दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। गांव के कुछ दबंगों ने दलित युवक को नीम के पेड़ से बांधकर बेल्ट और रस्सियों से मारपीट की है, जिससे युवक की पीठ पर गहरे जख्त हो गए है। इसके बाद युवक को गांव की गलियों में बांधकर घसीटा गया है।
पीड़ित युवक ने सालासर थाने में भी इसकी शिकायत की। मगर वहां भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं गई है। पीड़ित युवक न्याय की आस लेकर परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां उसने पूरी बात एसपी को बताई। एसपी ऑफिस में पीड़ित नानूराम ने बताया कि गांव राजीयासर में पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गांव के भंवरसिंह, गोविन्द सिंह, डूंगर सिंह, भींवसिंह, शिवसिंह और हंसा ने 28 अप्रैल को नीम के पेड़ से बांधकर रस्सियों और बेल्ट से मारपीट की, जिससे युवक की कमर पर गहरे जख्म हो गए। उसने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देकर दबंगों ने गांव की गलियों से उसको घसीटा।
पीड़ित ने इसको लेकर सालासर थाने में भी शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित युवक अपने परिजनों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने अपनी पीड़ा एसपी जय यादव को बताई। इस संबंध में एसपी जय यादव ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित पुलिस से जानकारी ली गई, जिसमें सामने आया कि युवक शराब के नशे में राजीयासर गांव गया था। जहां कोई छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इसको लेकर गांव के लोगों ने युवक के साथ मारपीट की है। वहीं, संबंधित युवक की मेडिकल रिपोर्ट में भी नशे की पुष्टि हुई है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।