भूसा भरने की मना किया तो दलितों के साथ दबंगों ने की मारपीट, पिता एवं 3 पुत्र घायल
कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुक्खा में सोमवार को पिता और तीन पुत्रों को दबंगों से मजदूरी की मना करना भारी पड़ गया। करीब एक दर्जन लोगों ने पिता एवं उसके तीन पुत्रों की लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दो युवकों के गंभीर चोंटें बताई जा रही हैं।
घायल 32 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल ने बताया कि सोमवार को गांव निवासी बनवारी गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, ओमवीर गुर्जर एवं देवेंद्र गुर्जर उसके घर पहुंच गए। आरोपियों ने मजदूरी पर खेतों में पड़े भूसा को भरने के लिए दबाव बनाया था। जब भूसा भरने की मना कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद कंचनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे। इसके बाद फिर से आरोपियों ने रास्ते में तीनों भाईयों के साथ पिता को घेर लिया। करीब एक दर्जन लोगों ने सड़क पर पटक कर बेरहमी से लाठी-डंडों द्वारा मारपीट कर दी। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में 26 वर्षीय सत्यवीर पुत्र बाबूलाल, 28 वर्षीय धर्मवीर पुत्र बाबूलाल, 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र बाबूलाल एवं 60 वर्षीय पिता बाबूलाल पुत्र भादई गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। दो घायल के बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। घटना की सूचना घायल पक्ष ने कंचनपुर पुलिस थाने में दी गई। थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुक्खा में एक पक्ष के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट की गई है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिला अस्पताल पुलिस टीम पर्चा बयान एवं मेडिकल कराने के लिए रवाना की है। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।