Barabanki News: पति और मां के साथ दवा लेने जा रही दलित युवती का कार सवार तीन लोगों ने किया अपहरण, वकील समेत 03 पर केस दर्ज
जहांगीराबाद-बाराबंकी।पति व मां के साथ बाइक से दवा लेने जा रही नव विवाहिता का रास्ते में चार पहिया गाड़ी लेकर खड़े तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के पति व मां की पिटाई कर दी। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जहांगीराबाद पुलिस ने एक नामजद समेत तीन पर केस दर्ज किया है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक इनायतपुर खिजिरपुर निवासी महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पुत्री ज्योती का विवाह बीते 11 मार्च को हुआ था। विदाई के बाद 26 अप्रैल को पुत्री व दामाद घर आये थे। पुत्री की तबियत खराब होने के कारण दामाद के साथ बाइक से उसे लेकर सीएचसी देवा जा रही थी। रास्ते में इनायतपुर गांव के 200 मीटर आगे पुल के पास चार पहिया गाड़ी लेकर खड़े देवा क्षेत्र के मलका साड़ गांव निवासी इंद्रपाल यादव पुत्र शिवबालक व दो अज्ञात लोगों ने बाइक रोक ली और ज्योती का हाथ पकड़ कर जबरन चार पहिया में बैठाने लगे। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए पति नितीश कुमार व मां सुनीता की पिटाई कर दी और युवती का जबरन गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले गए।
सुनीता ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने के बाद पुत्री व दामाद को ससुराल जाना था इस लिए ज्योती करीब दो लाख रूपये कीमत के आभूषण पहने हुए थी। सुनीता ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपी पेशे से वकील है और उसने थाने जाने पर जान से मारने की धमकी है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर युवती को बरामद करने के आदेश दिये हैं। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य :बाराबंकी एक्सप्रेस
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbarabankiexpress.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।