पलवल में दलित लड़की से रेप का प्रयास:घर में घुस कर दबाया मुंह; चीख सुनकर मां-दादी जागी; युवक धमकी देकर फरार
हरियाणा के पलवल में दबंग परिवार के एक युवक ने रात को गरीब परिवार के घर में घुस कर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती जाग गई, उसने विरोध किया तो जाति सूचक गालियां व धमकी देकर युवक फरार हो गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पांच बच्चे है, रात में सभी घर में सो रहे थे। उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी दादी के पास चारपाई पर सो रही थी, उसी दौरान रात्रि के करीब 12 बजे लोकेश नाम का एक लडका उनके घर में घुस आया और बुरी नीयत से उसकी बेटी का मुंह दवा दिया।
लड़की की चीख सुन जागी मां-दादी
महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की। लड़की चिल्लाई तो आवाज सुनकर वह व उसकी सास उठ गए। उनको देखकर आरोपी उनके घर से भाग गया। शिकायत में कहा कि हम गरीब आदमी हैं और एससी जाति से संबंध रखते हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर हमें न्याय दिलाया जाए।
कई धाराओं में केस दर्ज
मुंडकटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी लोकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376, 511, पोक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।