Ghaziabad News: दबंगों ने दलित परिवार पर बोला हमला, 13 पर केस दर्ज
मोदीनगर। भोजपुर के कस्बा फरीदनगर में दबंगों ने रात में खाने के बाद टहल रहे दलित परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पांच नामजद सहित 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व रात में वह खाने के बाद पापा बिजेन्द्र जाटव और मां सुमन के साथ टहल रहे थे। जैसे ही वह कस्बे में रामलीला मैदान के समीप पहुंचे तभी लगभग 12 युवक वहां पहुंचे और महेश के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने महेश व उसके मम्मी पापा पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पहुंची भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर नितिन, सुमित, कुणाल, शिवा और अनुज शर्मा व आठ अज्ञात के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहने और बलवा व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।