दलित दुल्हन की शादी में दबंगों ने रास्ता रोका:बिन्दोरी न निकालने की चेतावनी दी, पीड़ित पक्ष के लोग एसडीएम से मिले
दूनी थाना क्षेत्र के ढिगारिया गांव के एक दलित टीचर की शादी में दबंगों ने रोड़ा अटकाया है। दबंगों ने रास्ते में सोमवार रात को पत्थर और खंभा डाल रास्ता रोक दिया। पीड़ित को चेतावनी दी है कि गांव में बिन्दोरी निकाली तो जान से मर देंगे। ऐसे में रात को दलित दुल्हन की बिन्दोरी नहीं निकल पाई। मंगलवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने देवली SDM को ज्ञापन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस सुरक्षा में मंगलवार शाम को दूल्हे की बिन्दोरी निकाली गई।
उधर, दलित दुल्हन की शादी में व्यवधान डालने की निंदा करते हुए देवली उनियारा विधायक और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हरीश चंद्र मीना ने इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को कहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद दूनी थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया है। फिर रास्ता खोला। उसके बाद मंगलवार शाम को गांजे बाजे के साथ पुलिस सुरक्षा में दूल्हे की बिन्दोरी निकाली गई।उधर भीम सेना के जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा ने बताया कि इस तरह हरकत सामाजिक सदभाव के लिए ठीक नहीं है। बदमाशों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
दुल्हन पक्ष के लोगों ने SDM को ज्ञापन देकर आयोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूल्हा- दुल्हन टीचर है:
दूनी थाना क्षेत्र के ढिगारिया गांव में 23 अप्रैल को बोसरिया गांव से लादू लाल बैरवा अध्यापक के पुत्र शुभम जोनवाल (वरिष्ठ अध्यापक) की बारात ढिगारिया में आ रही है। इस शादी में बाधा डालने के लिए कुछ गांव के लोग बीती रात करीब आठ बजे पत्थरों से भरी ट्रॉली को रास्ते में डाल दिया। वहीं, एक बिजली टूटा पड़ा खंभा रास्ते में डाल दिया। साथ ही चेतावनी दी कि बिन्दोरी निकाली तो जान से मार देंगे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।