मारपीट सेघायल दलित बस्ती की महिला की एक दिन बाद हुई मौत
बिहार लखीसराय। किऊल थाना के खगौर गांव में बन रहे केन्द्रीय विद्यालय और थाना भवन के पीछे दलित बस्ती मेंमंगलवार की दोपहर एक महिला का शव घर से बरामद किया गया। जिसके बाद आसपास के लोगों नेहो-हल्ला मचातेहुए सूचना थानेको दी।
किऊल थाना की पुलिस नेदलबल के साथ शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना के बारेमें आसपास के लोगों और पति सेपूछताछ कर रही है। पति सूरज मंडल नेबताया कि उसकी पत्नी सीमा कुमारी सोमवार की संध्या में पड़ोस मेंरहनेवालेशराब पी रहेतीन-चार युवक गाली-गलौज करनेलगे। जिसका विरोध करनेपर महिला के साथ तीनों युवक ने मारपीट की। गरीबी होनेके कारण महिला पास के दुकान सेही दवा लेकर घर मेंसोनेचली गई थी। दूसरेदिन सुबह मेंपति काम के लिए बाहर निकला। काम करके खाना खानेके लिए दोपहर मेंजब घर पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद आसपास के लोग घर छोड़कर फरार हो गये। जिसके बाद संदेह होनेलगा कि महिला की हत्या हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलतेही नदी किनारेग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार नेबताया कि महिला का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति के आवेदन के आलोक मेंमामला दर्जकर आगेकी कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।