कल्याणपुर थाना की लदौरा पंचायत के प्राथमिक स्कूल दलित टोला रामपुरा में ग्रामीणों ने ताला जड़ा
थाना क्षेत्र की लदौरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दलित टोल रामपुरा में सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ताला जड़ दिया है। मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में बैग व पुस्तकों का समय से वितरण अभी तक नहीं किया गया है। वहीं विद्यालय विकास मद की राशि को वापस किए जाने के साथ कई गंभीर आरोप लगाया है।
मामले में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य राम सुहाग पासवान के नेतृत्व में ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के मैन गेट पर ताला लगा दिया । सोमवार को जब विद्यालय में शिक्षक पहुंचे तो ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगा दिया। सभी शिक्षकों को ग्रामीणों द्वारा वापस जाने के लिए बोला।वहीं जब तक सभी व्यवस्थाएं सामान्य नहीं होगी तब तक विद्यालय में ताला लगे रहने की बात कही। इस बीच ग्रामीणों की ओर से पांच सदस्य टीम बनाई गई है। जो शिक्षा विभाग व अन्य पदाधिकारी से वार्ता के लिए अधिकृत किया है जो कर रही है। इस संबंध में सूचना पर पहुंचे प्रखंड के बीआरपी दिनेश प्रसाद व प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद अभिनंदन दोनों पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि विशेष क्लास की व्यवस्था कायम किया जा सके। लेकिन काफी कोशिश के बावजूद निर्धारित समय 8 से 10 के बीच इसका निराकरण नहीं किया जा सका। इस संबंध में बीईओ राजकुमार यादव का बताना है कि बीपीएम को मौके पर भेजा गया है ।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।