इंडिया गटबंधन को समर्थन देने के लिए कई सामाजिक संघटन एकजुट हुए जिसकी दूसरी बैठक कानपुर में संपन हुई |
उत्तर प्रदेश कानपुर नगर व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से- भाजपा हराओ- इंडिया गठबंधन ज़िताओ के सवाल पर दिनांक-21अप्रैल 2024, रविवार को स्थान- रामआसरे भवन कालपी रोड,कानपुर में सामाजिक संगठनों के संयुक्त मंच के बैनर तले एजेंडा- 2024 लोकसभा चुनाव में संविधान-लोकतंत्र की रक्षा के लिए कानपुर नगर लोकसभा के उम्मीदवारों के समर्थन एकजुट हुए |
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा,अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी राजा रामपाल के समर्थन में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया,कन्वेंशन में सामाजिक संगठनों और जन संगठनों के साथी पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर सामाजिक न्याय व जनता के बुनियादी मुद्दों पर दोनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने के लिए शहर के मोहल्लों,बस्तियों,प्रमुख चौराहों में नुक्कड़ सभाएं,पर्चा वितरण,पदयात्राएं और दो बड़ी रैलियां करने का कार्यक्रम आयोजित करेगा,कार्यक्रम सभी साथियों के तन-मन-धन के सहयोग से होंगे l कन्वेंशन में शहर के प्रत्याशी आलोक मिश्रा जी की पत्नी वंदना मिश्रा जी ने शहर से कांग्रेस,अकबरपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की l कन्वेंशन की अध्यक्षता-वरिष्ठ साथी देवी प्रसाद निषाद जी व संचालन साथी एड.सोने लाल गौतम ने किया l
कन्वेंशन में प्रमुख रूप से मा.तुलसीराम, ओसान सिंह यादव,श्रीकांत पाल,मलखान सिंह,अतर सिंह, बलराम सिंह,भारत राज योगी, राज आजाद, डॉ.एस के चौधरी,अशोक तिवारी,सीमा कटियार, टेकचंद, एड,जाफर आबिद, उमाकांत विश्वकर्मा, विनोद पांडे, अरविंद गुप्ता,अमित केसरवानी, मदनलाल भाटिया (पूर्व पार्षद ) अशोक केसरवानी (पूर्व पार्षद ) प्रताप साहनी,हाजी सलीस,चमन खन्ना,देव कबीर,एड.नीरज यादव, खुर्शीद आलम,हरप्रीत सिंह,बबलू खोटे,मुकेश बाजपेई,रिंकी साहू,चमन खन्ना, अनूप कटियार,अवधेश निषाद, सीमा कुमारी, रामशंकर, यस.एल.पाल, हरिशंकर वर्मा,विनय गुप्ता, सुधीर कुमार,अनुज खोटे, राहुल वर्मा, राजकुमार, जानकी वर्मा, रमेश वर्मा , संजय चौधरी, ओम प्रकाश, सहित कन्वेंशन में लगभग 100 लोग शामिल थे l
गोविंद नारायण संयोजक- सामाजिक संगठनों का संयुक्त मंच कानपुर उo प्र विशेष निमंत्र्ण लाखन लाल अंबेडकर प्रकाश हजारिया राकेश वाजपई जफर आबिद बुध सिंह अनूप कटियार अतुल कटियार आनंद गौतम नीरज यादव सभी एडवोके मदन भाटिया , अशोक केसरवानी(पूर्व पार्षद ) जानकी वर्मा(पूर्व पार्षद ) गोविंद नारायण (पूर्व पार्षद ) आदि ने चुनावी रणनीति पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये l