दलित महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया मारपीट कर किया जख्मी
मोतिहारी: थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बड़हरवा गांव में एक दलित महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है. पीड़ित महिला जब धोखाधड़ी करने वाले पर पंचायत बैठाने की बात कि तो उसे व उसके पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पीड़ित महिला बड़हरवा गांव के अशोक राम की पत्नी सुलेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें कहा है कि वह शिव शंकर पाल से जमीन खरीदी थी. जिसे वे किसी अन्य महिला को खड़ा करा अपने नाम वापस करा लिए है. जब इसे पूछने व पंचायत बैठाने की बात कि तो शिव शंकर पाल, इंद्रजीत पाल, गिरजा देवी, अंजू देवी, पप्पू पाल, चंदन पाल, नीलू देवी ने उसके घर आकर जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट कर उन्हे व उनके पति को जख्मी कर दिया.थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर की गयी है|
हथियार लहराने का वीडियो वायरल, केस थाना क्षेत्र के टिकैता तेलियापट्टी के एक युवक का सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने युवक की पहचान कर एफआईआर दर्ज की है. हथियार लहराने वाला युवक टिकैता तेलियापट्टी के लालबाबू साह का पुत्र संदीप कुमार गुप्ता है. मामले में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने स्वयं के बयान पर केस दर्ज किया है. बताया कि सोशल मीडिया पर एक समारोह में अवैध हथियार लहराने का फोटो वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों ने दी. सूचना पर सत्यापन के लिए उक्त युवक के घर पुलिस पहुंची. विधिवत छापेमारी की गई|
सौजन्य :जनता से रिश्ता
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।