प्रतापगढ़ में दलित युवती को दबंगों ने मारपीट के बाद जिन्दा जलाया जिला अस्पताल में मौत
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ आरोप है कि, दबंगों ने पहले दलित युवती को बुरी तरह पीटा फिर मिट्टी का तेल शरीर पर उड़ेल कर जिन्दा जला दिया।आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। जहां जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए युवती ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि, युवती को बचाने में पड़ोस का एक युवक भी झुलस गया है। उसे भी इलाहबाद रेफर किया गया है। इस मामले में एसपी शगुन सख्त हुए और स्थानीय पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया है। मामला आपसी रंजिश का है।
दरअसल, युवती के भाई ने नौ माह पहले जलाने वाले अरोपी युवक को चाकू मारकर घायल किया था। इस मामले में युवती का भाई जेल में बंद है। इसी बीच लड़की को अकेला पाकर कर दबंगों ने धावा बोल दिया। बता दें कि, प्रतापगढ़ राजा भैया का गढञ माना जाता है, जहीं इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
सौजन्य :पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप सेpatrika.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।