बिहार: पटना में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर 2 जातियों के बीच बवाल, दलित की हत्या
बिहार: पटना में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर 2 जातियों के बीच बवाल, दलित की हत्याबिहार के पटना में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अंबेडकर जयंती के दिन उनकी मूर्ति लगाने को लेकर 2 जातियों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान चली गोली में एक दलित युवक की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं।हिंदुस्तान के मुताबिक, घटना बुधवार रात 11:00 बजे मकसूदपुर गांव में घटी। मृतक का नाम विक्रम कुमार राम है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। अभी 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
गोलीबारी
क्या है पूरा मामला?
गांव में 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन मंदिर बनाया जा रहा था। इस दौरान बार-बार ट्रांसफार्मर से लाइट काटी जा रही थी।
जयंती मना रहे लोगों के विरोध करने पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद मामला शांत हो गया। बुधवार 17 अप्रैल को राम नवमी के दिन दोपहर में दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया। इस दौरान काफी लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इसके बाद रात 11:00 बजे बिजली काट गोलीबारी की गई।
जांच
दूसरी जाति के लोग क्यों कर रहे थे विरोध?
गोलीबारी में विक्रम घायल हो गया, जिसने अस्पताल में दम तोड़ा। वह गुजरात में काम करता था और 5 अप्रैल को छुट्टी लेकर गांव आया था।
शाहपुर थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि गांव के लोग सड़क किनारे मूर्ति स्थापना के लिए चबूतरा बना रहे थे, जिसको लेकर गांव के यादव पक्ष की ओर से विरोध किया जा रहा था। यादव इसे सरकारी जमीन पर कब्जा बताकर विरोध कर रहे थे। पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है।
सौजन्य :न्यूज़बाईट
नोट: यह समाचार मूल रूप से indi.newsbytesapp.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।