बाड़ी में दलित से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:घर के मुखिया से मारपीट और हमले का दर्ज था मामला, डेढ महीने से थी पुलिस को तलाश
बाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के बसई का पुरा गांव में 27 फरवरी को दलित परिवार के मुखिया से मारपीट और हमले के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को डेढ महीने बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी से अब एसटी-एससी एक्ट के उक्त मामले को लेकर बाड़ी सीओ पूछताछ कर रहे है।
बाड़ी सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के बसई का पूरा गांव निवासी पीड़ित नरेंद्र पुत्र हरिसिंह जाटव की आदमपुर गांव निवासी प्रदीप उर्फ अभय पुत्र रमेश लोधा और चार से पांच अन्य लोगों ने किसी मामले को लेकर मारपीट की थी। उक्त मारपीट की घटना को लेकर जब पीड़ित नरेंद्र जाटव ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया तो आरोपी प्रदीप उर्फ अभय लोधा चार से पांच लोगों को लेकर उसी रात उसके घर पहुंच गया और उसकी बुरी तरह मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया साथ में आरोपी ने पीड़ित को धमकी भी दी थी।
उक्त मामले को लेकर सदर पुलिस ने जांच उन्हें सौंप थी। जिसमें सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे आज सीओ ऑफिस में पेश किया गया। इस कार्रवाई में सदर पुलिस के साथ सीओ ऑफिस के हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार, होरीलाल का विशेष सहयोग रहा है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।