पुलिस जाब्ते के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दलित युवक की बिंदौरी निकली
मेहंदवास थाना क्षेत्र में पुलिस जाब्ते के बीच दलित दूल्हे की बारात शांतिपूर्ण माहौल में निकली। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी मौके पर तैनात रहे।
थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी रणजीत बैरवा पुत्र रामस्वरूप बैरवा निवासी बीलामाता थाना मेहंदवास ने ज्ञापन सौंपकर आशंका जताई थी कि गांव मे कुछ श्रवण जाति के लोगों की ओर से पिछले कुछ वर्षों से फरमान जारी किया हुआ है कि गांव में दलित समाज का कोई भी व्यक्ति घोडी पर बैठकर गांव में से बारात लेकर नहीं निकलेगा। परिवारजनों ने बारात घोड़ी पर बैठकर गांव में से निकालने का अनुरोध किया तो कुछ लोगों ने परिजनों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इस सबकी ओर से ज्ञापन सौंपा गया।
मामला सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने परिवादी व ग्रामीणों से बातचीत की तो किसी भी तरह की कोई बिंदौरी निकालने पर गांव वालों का कोई ऐतराज होना सामने नहीं आया। इसके बावजूद बिंदौरी निकालने के दौरान पुलिस अधिकारी व जाब्ता एहतियात के तौर पर मौजूद रहा। पुलिस ने कुछ लोगों को पाबंद भी किया। इस मौके पर ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई गई। बिंदौरी के दौरान पूर्ण रूप से शांति रही।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।