दलित बस्ती हैदरपुर मेंएक भी स्कूल नहीं:बिहार शरीफ
एकंगरसराय, निज संवाददाता। नारायणपुर पंचायत के हैदरपुर दलित बस्ती मेंआजतक एक प्राथमिक विद्यालय नहीं बना। दर्जनों ग्रामीणों नेइसके
लिए सीएम नीतीश कुमार को आवेदन भी दिया है। समाजसेवी रामलखन पासवान कई आवेदन दिए |
एकंगरसराय, निज संवाददाता। नारायणपुर पंचायत के हैदरपुर दलित बस्ती मेंआजतक एक प्राथमिक विद्यालय नहीं बना। दर्जनों ग्रामीणों नेइसके लिए सीएम नीतीश कुमार को आवेदन भी दिया है। समाजसेवी रामलखन पासवान कहतेहैंइसके लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया। जनप्रतिनिधियों सेभी गुहा गु र लगायी। लेकिन, आजतक यहांस्कूल नहीं बनाया जा सका है। यहां के बच्चों को दो किलोमीटर दूर कादिलपुर प्राथमिक विद्यालय पढ़नेजाना प ड़ता है। बरसात के दिनों मेंआहर पार कर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। इससेकभी भी अनहोनी हो सकती है। लोगों नेबच्चों की भविष्य की खातिर यहां एक स्कूल बनवानेकी मांग की है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।