बहराइच में दलित के घर आग लगने का मामला:नामजद लोगों से मिले ब्राह्मण समाज के लोग, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप
जिले के बौंडी इलाके में स्थित नौसहरा ग्राम में एक दलित के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के मामले को लेकर ग्राम के वर्ग के एक परिवार के लोगो पुलिस कार्यवाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दलित परिवार के लोगों से भीम आर्मी से जुड़े व्यक्तियों की मुलाकात के बाद शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने गांव पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात कर पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।
महादेव मिश्र का गांव के प्रमोद नाम के दलित युवक से पुरानी रंजिश चल रही है , चार दिन पूर्व प्रमोद के मकान में आग लग गई थी जिसके बाद भीम आर्मी के लोगों ने मौके पर पहुंच महादेव के परिवार के लोगों पर आगजनी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया था । हालाकि ग्राम के लोग आग की घटना को संदिग्ध मान रहे थे। पुलिस की एकतरफा कार्यवाही को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों में नाराजगी फैल गई। जिसके बाद आज सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकरीगण महादेव मिश्र के घर पहुंचकर न्याय दिलाने की बात कही।
भीम आर्मी के लोगों के दबाव में आकर केस दर्ज किया गया
सभी का कहना है कि सीओ महसी अनिल कुमार सिंह द्वारा भीम आर्मी के लोगों के दबाव में आकर केस दर्ज किया गया है। ऐसे में इसकी जांच किसी अन्य अधिकारी से कराई जाय।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।