UP: यूपी में ऑल इंडिया दलित मुस्लिम मोर्चा ने कांग्रेस को समर्थन की घोषणा की, समर्थन पत्र सौंपा
ऑल इंडिया दलित मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहुद्दीन ‘शीबू’ ने कांग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है।
सलाहुद्दीन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जोनल चेयरमैन तारिक सिद्दीकी की उपस्थिति में अपना समर्थन पत्र दिया। अजय राय ने कहा कि भाजपा के दस सालों के अन्याय काल से पूरी जनता त्रस्त है। सभी को विश्वास है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में जनप्रिय सरकार का गठन होगा। वहीं सलाहुद्दीन ने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। लोकसभा का चुनाव यह तय करेगा कि देश संविधान से चलेगा या फासीवाद से।
सौजन्य:अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।