उन्नाव में बिना परमिशन लिखवाई दलित की जमीन:पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव में लखनऊ के कपड़ा व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के मनोहर नगर कॉलोनी के रहने वाले अनुराग मल्होत्रा ने हसनगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता अशोक कुमार मल्होत्रा को भूमि खरीदनी थी।
भूमि खरीदने के लिए बालागंज निवाशी सलमान व उन्नाव के नटकुर गांव निवासी मोनू अहमद, अब्दुल लतीफ पुत्र अब्दुल रशीद कजियांना मोहान और इंतजार अली से बात की। इन लोगों ने दूसरे की भूमि को अपना कब्जा बताकर 18 सितंबर 2023 को हसनगंज में रजिस्ट्री करवाई और 35 लाख रुपए आरटीजीएस तथा 17.15 लाख रुपए नगद दिलाया। कुछ दिनों बाद जब भूमि पर बाउंड्री वॉल करवाने गए तो भूमि मालिक ने कब्जा करने से मना कर दिया। रजिस्ट्री की जांच करवाई तो पता चला रजिस्ट्री हुई भूमि अनुसूचित जाति की है। जो बिना डीएम की अनुमति के बिक्री नहीं की जा सकती है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य विधिक धाराओं में केस दर्ज किया।
दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा की शिकायत
गंगाघाट कोतवाली के आजाद मार्ग पर बेशकीमती जमीन पर असरदार लोगों ने किसान की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गजिया खेड़ा निवासी रामआसरे ने बीते दिन डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आजाद मार्ग के किनारे ग्राम सभा मझरा पीपर खेड़ा गैर एहतमाली अंतर्गत उसकी जमीन है। जमीन पर कुछ असरदार लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई। किसान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।