दलित युवक को थाने में 22 घंटे तक टॉर्चर किया:DST के सिपाहियों ने रातभर पीटा, कहा-ऐसा फंसाएंगे कि जमानत भी नहीं होगी
दलित युवक को थाने में 22 घंटे तक बैठाने और बेरहमी से टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने की है। 25 साल के दलित युवक अंकित मावर ने आरोप लगाए कि थाने ले जाकर दो सिपाहियों ने उसे रातभर टॉर्चर किया। हाथों पर जूते लेकर चढ़ गए। कमर से नीचे जमकर पट्टे बरसाए। पूरा शरीर नीला पड़ गया है। शनिवार को युवक ने कोटपूली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा को लिखित शिकायत दी है।
परिजनों के साथ युवक शनिवार सुबह कोटपूतली-बहरोड़ एसपी ऑफिस पहुंचा था। बहरोड़ थाने में मारपीट की शिकायत उसने एसपी को दी। इसके बाद पीड़ित दोपहर करीब 1 बजे नीमराना एएसपी शालिनी राज से भी मिला और अपनी पीड़ा बताई। युवक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अंकित मावर पुत्र रविशंकर ने शिकायत में बताया- मैं बहरोड़ में मोहल्ला जैतपुर वार्ड नंबर 4 में रहता हूं। गुरुवार 4 अप्रैल की रात 8 बजे बिजली पावर हाउस के पास गया था। यहां बहरोड़ थाने से डीएसटी टीम के साथ सिपाही संजय धनकड़ और कपिल शर्मा आए। वे मुझे बहरोड़ थाने ले गए। वहां मुझे जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।
उस समय डीएसपी कृष्णा कुमार भी मौजूद थे। डीएसपी के सामने ही सिपाहियों ने पीटा। मेरे हाथ-पैरों को जूतों से कुचला। जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया। गालियां दीं। मारपीट के दौरान वे कह रहे थे कि अवैध कट्टा लेकर आओ। कहा- ऐसे केस में फंसाएंगे कि जमानत भी नहीं होगी। उन लोगों ने मुझे दूसरे दिन 5 अप्रैल की शाम 6 बजे तक थाने में बैठाकर रखा।
शुक्रवार को एसडीएम से जमानत होने के बाद मुझे छोडा। घर पहुंचने के बाद मैं अपने परिजनों के साथ शुक्रवार शाम 7 बजे बहरोड़ पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शुक्रवार रात 8 बजे मैं जिला अस्पताल (बहरोड़) पहुंचा। जहां मेडिकल करवाया।
युवक का कहना है कि उसे शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया और खाली कागज पर साइन कराए गए। संदीप और कपिल मुझे झूठे मामले में फंसाना चाहते हैं। ये पूर्व विधायक बलजीत यादव के आदमी हैं। इन्होंने मुझसे पहले भी कहा था कि या तो बलजीत को वोट देना नहीं तो हम तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
सिपाही संजय ने बताया- डीएसपी कृष्ण कुमार के कहने पर अंकित को थाने लेकर गए थे। पिटाई के आरोप झूठे हैं। उसकी पिटाई किसने की, इसकी जानकारी नहीं है। बहरोड़ थाने में 24 फरवरी को एससी-एसटी एक्ट में एक मामला दर्ज हुआ। इसकी जांच डीएसपी बहरोड़ के पास है। जैतपुरा मोहल्ले के रहने वाले कालूराम मेघवाल ने मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट में कालूराम ने बताया था कि उसका बेटा रविन्द्र बाइक से जा रहा था। इस दौरान तसींग रोड (बहरोड़) पर संतोषी माता मंदिर के पास बाइक सवारों ने उस पर लाठी, डंडों और सरियों से हमला किया था। इसमें रविन्द्र को गंभीर चोटें आई थी।
थाने में दी गई रिपोर्ट में अंकित मावर और एक अन्य अनुराग मेहरा पर अपराधियों को रविंद्र की सूचना देने का आरोप लगाया था। मामले का खुलासा पूर्व डीएसपी तेज कुमार पाठक ने कर दिया था लेकिन पुलिस जांच पूरी नहीं हुई थी। रिपोर्ट में नामजद होने के कारण अंकित मावर को जांच के लिए बुलाया था।
डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा- मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मैंने किसी को भी थाने नहीं बुलाया था। कौन लेकर आया-क्यों लेकर आया, इसकी एसएचओ से जानकारी ले रहा हूं। सिपाही संजय धनकड़ और कपिल लंबे समय से डीएसटी में पदस्थापित है।
इस मामले को लेकर एसपी वंदिता राणा और नीमराना एएसपी शालिनी राज से बात करने का कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।