दलित परिवार ने फ्लोर मिल का बकाया बिजली बिल मांगा तो की मारपीट, बिजली निगम का 32 लाख से अधिक का बकाया था फ्लोर मिल पर
दलित परिवार ने फ्लोर मि ल का बकाया बिजली बि ल मांगा तो की मारपीट, बिजली नि गम का 32 लाख से अधिक का बका या था फ्लो र मि ल पर पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया सदर कोतवाली में मुकदमा|
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम चंडी रोड निवासी एक दलित युवक और उसके परिवार पर दो भाईयों ने हमला कर दिया। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि
उन्होंनेन्हों नेदोनों भाईयों को किराये पर फ्लोरमिल दिया था। इस फ्लोरमिल पर बिजली निगम का 32 लाख से अधिक का बकाया हो गया। जब पीड़ित ने बकाया जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंनेन्हों नेघर में घुसकर अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों भाईयों के लिए खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला नवीकरीम चंडी रोड निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता रामौतार ने वर्ष 1987 में गढ़ रोड स्थित पटना मुरादपुर में एक
प्लाट खरीदा था। इस प्लाट पर उनकी मां ममता के नाम से एक फ्लोरमिल लगवाया गया था। इस फ्लोरमिल के लिए उन्होंनेन्हों नेबिजली निगम से एक कनेक्शन भी लिया था। इस फ्लोरमिल को वर्ष 2007 में पन्नापुरी निवासी मनोज कुमार और विजय को किराये पर दे दिया था। फ्लोरमिल को किराये पर देते वक्त तय हुआ था कि किरायेदार ही बिजली का बिल भरेंगे। शर्तों के अनुसार ही किरायेदार बिजली का बिल और किराया उन्हें देते रहे।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी माता ममता देवी का निधन हो गया था। जिसके बाद से किरायेदारों ने किराया देना बंद कर दिया। जब किरायेदारों से किराये की मांग की तो वह टालमटोल करते रहे। 30 जून 2022 को मनोज और विजय फ्लोरमिल खाली करके चले गए।
बिजली बिल का बकाया और किराया कुछ दिनों में देने की बात किरायेदारों ने कही। इसके बाद इस फ्लोरमिल को किसी अन्य को किराये पर दे दिया गया। चार फरवरी 2023 को बिजली निगम ने उनके पास 32.30 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया और उसे फ्लोरमिल पर चस्पा कर दिया। जब उन्होंनेन्हों नेमनोज और विजय से बिजली का बिल मांगा तो उन्होंनेन्हों नेघर आकर रुपये देने की बात कही। 15 फरवरी 2023 को वह अपने परिवार और अन्य परिचितों के साथ घर पर मौजूद था, तभी मनोज और विजय घर में आ गए और उन्होंनेन्हों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। दोनों आरोपियों ने उनसे 32.30लाख रुपये का बिजली बिल और करीब छह महीने का किराया हड़प लिया। इस मामले में एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि सीओ सिटी के
आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सौजन्य : हापुर डेली
नोट: यह समाचार मूल रूप से ehapuruday.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।