दलित टोला मेंबंद कर दिया रास्ता व नाली
एकंगरसराय, प्रखंड की पार्थुपंचायत के जफरपुर दलित टोला, वार्ड संख्या पांच मेंनाली व रास्तेको बंद करनेका मामला सामने आया है। राजद नेता व्यास रामजी पासवान नेदर्जनों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विधायक को दिया |
एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड की पार्थुपंचायत के जफरपुर दलित टोला, वार्ड संख्या पांच मेंनाली व रास्तेको बंद करनेका मामला सामनेआया है। राजद नेता व्यास रामजी पासवान नेदर्जनों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विधायक को दिया था। विधायक नेसीओ सेअनुसंशा भी की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंनेकहा कि इससेगांव मेंतनाव बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन सेनाली व रास्तेको अतिक्रमणमुक्त करवानेकी मांग की है।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।